आज 30 अगस्त को हिंदू धर्म के रक्षक ,धर्म की चादर, धन्य धन्य गुरु तेग बहादर जी की 350 शताब्दी शहादत को समर्पित नैतिक परीक्षा 2025 गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा कर्नलगंज के सहयोग से 1400 बच्चों ने फॉर्म भरा और 1285 बच्चों ने परीक्षा देकर गुरु जी की इतिहास को जाना ।जिसमें करनैलगंज के11 स्कूलों व कॉलेजों में परीक्षा केंद्र बनाए गए और गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्किल कर्नलगंज के सभी मेंबर सरदार भूपेंद्र सिंह सलूजा, डॉक्टर पुनीत सिंह, रमनदीप सिंह ,देवेंद्र सिंह ,नवनीत सिंह, हरजीत सिंह, इंद्रप्रीत सिंह, रतनदीप सिंह, हरप्रीत सिंह, डॉक्टर हरमीत सिंह ,ज्ञानी वीरेंद्र सिंह ,मनदीप सिंह, भूपेंद्र जीत सिंह ,अवनीत कौर ,जसपाल सिंह , सहेंद्रपाल सिंह, रौनक सिंह, अमन सिंह, सिमरजीत सिंह, गुरमीत सिंह ,परमीत कौर बलदीप कौर, पाल्विन कौर, बलजीत कौर, मनदीप कौर, जसलीन कौर, देवेंद्र कौर ,जसदीप सिंह ,दलजीत कौर ,मनजीत कौर ,कोमल सिंह ,गगनदीप सिंह ,कर्मवीर सिंह, व दीप सिंह की कड़ी मेहनत से सभी स्कूलों व कॉलेजों में परीक्षा संपूर्ण हुई ।
25 नवंबर को 350 साल शहादत गुरु तेग बहादुर साहिब कि हिंदू धर्म की रक्षा के लिए दिल्ली चांदनी चौक में अपना शीश देकर वह भाई मतिदास जी, भाई दयाला जी , और भाई सती दास जी तीन गुरु के सिंघौं के शरीर को आरे से काट कर रूई में लपेटकर आग लगाकर , गर्म तेल की कढ़ाई में बैठ कर शहीद किया गया इस शताब्दी को पूरे देश में सत सत नमन करते हुए मनाया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment