Aug 25, 2025

सरयू घाट पर पहुंच रहे लाखों कांवड़िए, चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात

करनैलगंज/गोण्डा - सोमवार को कजरी तीज पर्व पर कटरा सरयू घाट पर आस्था का सैलाब देखने को मिला।
देर रात से ही सरयू घाट पर जल भरकर जलाभिषेक रवाना होने वाले लाखों कांवड़िए जुट रहे हैं, जो जिले के जिले के पृथ्वीनाथ व दुखहरन नाथ मंदिर में जलाभिषेक करेंगे। मेले में चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात है, डीएम एसपी, कमिश्नर तथा डीआईजी खुद मेले की व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं। 

No comments: