![]() |
प्रतीकात्मक चित्र |
मेरठ। जिले में एक ऐसी दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जिसने गुरु शिष्य परंपरा को ही कलंकित कर दिया है। मामला परीक्षितगढ़ कस्बे के एक इंटर कॉलेज से जुड़ा है।
मिली जानकारी के अनुसार परीक्षितगढ़ कस्बे के एक इंटर कालेज की छात्रा ने शुक्रवार को परीक्षितगढ़ थाने में एक एफ.आई.आर दर्ज कराई है जिसमें उसने आरोप लगाया है कि उसके कालेज के सहायक अध्यापक अनुराग ने 23 अगस्त को कक्षा में पढ़ाई के दौरान उसे अपने पास बुलाया और कहा कि ओयो होटल में चलेगी क्या। छात्रा ने उसे कोई जवाब नहीं दिया जिसके बाद शिक्षक ने उसे परिणाम भुगतने की धमकी दी।
फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए आरोपी अध्यापक को गिरफ्तार कर लिया है। इस संदर्भ में सीओ सदर देहात शिव प्रताप सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शिक्षक को शनिवार को अदालत में पेश किया जायेगा। वही इस घटना के सामने आने के बाद कालेज प्रबंधन ने भी आरोपी शिक्षक के विरुद्ध कार्यवाही की है।
No comments:
Post a Comment