करनैलगंज /गोण्डा - गणेश महोत्सव का पर्व क्षेत्र के ग्राम पंचायत पहाड़ापुर चौराहे पर श्री गणेश महोत्सव पंडाल में भगवान गणपति की प्रतिमा की स्थापना पंडित सूरज शास्त्री द्वारा मंत्रोच्चार के साथ की गई व श्रद्धा और भक्ति के साथ महोत्सव मनाया जा रहा है।महोत्सव में विघ्नहर्ता भगवान गणेश की आरती उतरी गई।पूजा पंडालों में भगवान गणेश की भव्य प्रतिमा लोगो को आकर्षित कर रही है और उनके दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे है।पंडाल को रंग बिरंगी बिजली झालरों से सजे पंडाल में प्रवेश करते ही श्रद्धालुओं को दिव्य अनुभूति हो रही है। गणपति की प्रतिमा का विशेष श्रृंगार किया गया है।यहां प्रतिदिन विधि विधान से पूजन अर्चन धार्मिक कार्यक्रम हो रहे ।भक्तों ने गणपति बप्पा के जयकारों से गुंजायमान किया माहौल,कथा और भजनों का आयोजन किया जा रहा है।कार्यक्रम का संचालन मुकेश रस्तोगी कर रहे है। कथा व्यास श्री सच्चिदानंद जी महराज अयोध्या धाम के मधुर स्वर में गणेश कथा का वाचन कर रहे है।कथा में गणेश जी के जीवन ओर महत्व से जुड़े प्रसंग सुनाए जा रहे है।स्थानीय और आस पास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आ रहे है सभी उम्र के लोग उत्साह से भाग ले रहे है। श्रद्धालु गणपति जी की आरती में शामिल हो रहे है।प्रतिदिन कथा ,भजन संध्या और सांस्कृतिक कार्यक्रम व भगवान की झांकियां भी दिखाई जा रही है। इस अवसर पर विजय मुन्ना सेठ,अभिषेक पुरवार,मुकेश रस्तोगी,नवनीत गोस्वामी,धनेश गोस्वामी ,राजू तिवारी ,वैभव श्रीवास्तव, अनिल श्रीवास्तव, मोहित सोनी, गोलू मौर्य सहित तमाम पदाधिकारी व श्रद्धालु मौजूद रहे।
Aug 30, 2025
पहाड़ापुर चौराहे पर स्थापित हुई श्री गणेश प्रतिमा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment