Jul 29, 2025

कोर्ट में रोकते रहे जज व पेशकर,वकीलों ने महिला वादकारी को पीटा

लखनऊ - बरेली में सुनवाई के दौरान वकीलों ने वादकारी की जमकर पिटाई की, इस दौरान वकीलों ने जज और पेशकार किसी की भी नहीं सुनी। महिला को आरोप है कि वकील महिला को पीटते हुए कोर्ट के बाहर ले गये, इस दौरान मारपीट के दौरान जज और पेशकार ऐसा करने से रोकते रहे लेकिन वकील मनमानी करते रहे। इस घटना से नाराज होकर जज ने दोनों वकीलों के खिलाफ कार्रवाई के लिए यूपी राज्य विधि परिषद को पत्र लिखा है। पत्र लिखकर अपर सत्र न्यायाधीश ज्ञानेंद्र त्रिपाठी ने नाराजगी जताई है। पूरा मामला फैमिली कोर्ट-3 का बताया जा रहा है।

No comments: