Jul 4, 2025

मोटरपंप चोरी में गिरफ्तार हुआ शातिर चोर


 पुलिस अधीक्षक   विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी  मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर  राजेश सिंह के नेतृत्व में गठित थाना खरगूपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-146/2025, थारा 303(2), 317(2) बीएनएस से सम्बन्धित आरोपी अभियुक्त 01. राहुल सोनकर पुत्र मोहनलाल निवासी मर्दनपुरवा मौजा मधवानगर, थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की विद्युत मोटरपम्प व घटना में प्रयुक्त 01 अदद मोटरसाइकिल बरामद कर लिया गया है।

घटना का संक्षिप्त विवरणः-
    वादी श्री संदीप दूबे पुत्र धरनीधर दूबे निवासी मर्दनपुरवा मौजा मधवानगर, थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा द्वारा दिनांक 03.07.2025 को थाना खरगूपुर पर लिखित सूचना दिए कि वह अपने खेत में सिंचाई के लिए मोटर लगाकर घर भोजन करने गया था। लौटने पर देखा कि चोर उसके खेत में लगा मोटरपम्प खोलकर मोटरसाइकिल पर लाद करके चोरी कर भागने की कोशिश कर रहे थे कि शोर मचाने पर ग्रामीणों की मदद से चोर को पकड़ लिया गया। तहरीर के आधार पर थाना खरगूपुर पर मु0अ0स0- 146/2025, धारा 303(2), 317 बीएनएस बनाम 01. राहुल सोनकर के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरूद्ध थाना खरगूपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

गिरफ्तार अभियुक्त-
01. राहुल सोनकर पुत्र मोहनलाल निवासी मर्दनपुरवा मौजा मधवानगर, थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा।

पंजीकृत अभियोग-
01. मु0अ0स0- 146/2025, धारा 303(2), 317 बीएनएस थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा।

बरामदगी
01. 01 अदद विधुत मोटरपंम्प
02. घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद। 

गिरफ्तार कर्ता टीम-
01. उ0नि0 शेषनाथ पाण्डेय मय टीम।
02. हे0का0 पप्पू सिंह
03. हे0का0 मुनव्वर 

No comments: