Jul 29, 2025

टेंट कारोबारी के बेटे ने फांसी लगाकर दे दी जान, मचा कोहराम

गोण्डा - नवाबगंज के पड़ाव मोहल्ले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब टेंट व्यवसाई के लड़के का शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला। टेंट कारोबारी राजेश श्रीवास्तव का बेटा विनीत उम्र करीब 17 वर्ष कस्बे के श्री गांधी विद्यालय में इंटरमीडिएट का छात्र था, जो रात में भोजन करने के बाद कमरे में सोने चला गया था, सुबह देखा गया तो उसका शव फंदे से लटक रहा था। घटना की जानकारी मिलते ही कस्बे में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू की, पुलिस मृतक छात्र के मोबाइल व डायरी को जांच के लिए ले गई। वहीं विनीत की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

No comments: