किसानों को मानक के अनुसार उर्वरक का वितरण सुनिश्चित कराएं अधिकारी: डीएम
बहराइच । जनपद के कृषकों को निर्धारित दर पर उनके जोत बही के अनुसार संस्तुत् मात्रा में गुणवत्तायुक्त उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कलेक्ट्रेट सभागार में कृषि एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों, थोक/फुटकर उर्वरक विक्रेताओं, बफर स्टाकिस्ट एवं समस्त उर्वरक आपूर्तिकर्ता कम्पनी (निजी एवं सहकारिता क्षेत्र) के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की जिसमें समस्त उप जिलाधिकारियों द्वारा वर्चुअली प्रतिभाग किया गया।डीएम मोनिका रानी ने समस्त उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद मे क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान उर्वरक प्रतिष्ठानों पर निरीक्षण के समय यह अवश्य देखा जाय कि फुटकर उर्वरक विक्रेता द्वारा जो भी उर्वरक कृषकों मे बिक्री की जा रही है उसका विवरण बिक्री रजिस्टर मे अंकित किया जा रहा है अथवा नहीं। निरीक्षण के समय विक्रेता के बिक्री रजिस्टर का अवलोकन करें कि यदि कोई कृषक द्वारा 05 बोरी उर्वरक या उससे अधिक बोरी क्रय किया गया हो तो रैण्डम जांच कर यह पुष्टि कर ली जाय कि कृषक द्वारा बिक्री रजिस्टर के अनुसार उर्वरक क्रय किया गया है अथवा नहीं। साथ ही साथ नेपाल सीमा पर एसएसबी का सहयोग प्राप्त कर सघन निगरानी की जाय ताकि उर्वरकों की तस्करी, कालाबाजारी व जमाखोरी पर अंकुश लगाया जा सके। उर्वरकों की उपलब्धता के सम्बन्ध में जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि सहकारिता विभाग मे यूरिया 1203.71 मै.टन व डीएपी 226.05 मै.टन तथा निजी क्षेत्र मे यूरिया-20140.00 मै.टन व डीएपी 1626.71 मै.टन जनपद के उर्वरक बिक्री केन्द्रों पर उपलब्ध है।डीएम मोनिका रानी द्वारा सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहकारिता बहराइच को निर्देशित किया गया कि क्षेत्रीय भ्रमण कर यह सुनिश्चित करें कि जनपद की साधन सहकारी समितियों पर पर्याप्त मात्रा मे उर्वरक उपलब्ध रहे यदि किसी समिति पर उर्वरक उपलब्ध नहीं हो तो उन समितियों पर उर्वरक की आपूर्ति कराना सुनिश्चित करें ताकि जनपद के कृषकों को ससमय उर्वरक प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि अपने स्तर से जनपद की समस्त समितियों के सचिव को निर्देशित करें कि दिवस निर्धारण रोस्टर के अनुसार समिति पर सचिव का नाम, मोबाइल नम्बर व समिति खुलने का दिवस व समय स्पष्ट अक्षरों मे अंकित करें ताकि कृषकों को उर्वरक क्रय करने मे कोई परेशानी न हो।इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी डॉ. सूबेदार यादव, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता संजीव कुमार तिवारी, वरिष्ठ प्राविधक सहायक ग्रुप-ए(कृषि) ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव, क्षेत्र प्रबन्धक इफको सर्वजीत वर्मा, क्षेत्र प्रबन्धक पीसीएफ कमलेश कुमार व अन्य अधिकारी, जनपद के उर्वरक आपूर्तिकर्ता कम्पनियांे के प्रतिनिधि व थोक/फुटकर उर्वरक मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment