May 20, 2025

कूटरचित दस्तावेज तैयार कर मकान का फर्जी बैनामा कराने वाला अरेस्ट, कर्नलगंज का मामला


 



गोण्डा -  19 मई 2025 को वादिनी अलीमा पत्नी अकरम खान, निवासी कटैला थाना परसपुर द्वारा थाना परसपुर में प्रार्थनापत्र देकर आरोप लगाया गया कि उसके दामाद नान्हू पुत्र अय्यूब, निवासी बेलहरी थाना कर्नलगंज द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर प्रार्थिनी के पुस्तैनी मकान का फर्जी बैनामा करा लिया गया है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना परसपुर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। आज दिनांक 20.05.2025 को थाना परसपुर पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान दोषी पाए गए आरोपी अभियुक्त सलीम खान पुत्र इस्लाम खान नि0 कटैला थाना परसपुर जनपद गोण्डा को कटैला तिराहा के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध परसपुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया। 



No comments: