करनैलगंज/ गोण्डा - तहसील क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र कर्नलगंज के कटरा फीडर अंतर्गत ग्राम कुंवरपुर अमरहा के मजरा दुर्जनपुरवा में तीन दिन पहले ट्रांसफार्मर जल गया,जिससे पूरे गांव की बिजली आपूर्ति ठप है। भीषण गर्मी में तापमान 40 डिग्री से अधिक होने के बावजूद ग्रामीण बिजली के बिना त्रस्त हैं। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग को सूचना दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। विभागीय लापरवाही से बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को सबसे अधिक परेशानी हो रही है। पंखे, मोटर जैसे उपकरण बेकार पड़े हैं, और रातें अंधेरे में कट रही हैं।ग्रामीणों का कहना है कि शिकायत के बावजूद न तो कोई अधिकारी गांव पहुंचा और न ही नया ट्रांसफार्मर लगाया गया। अधिवक्ता जीतलाल गोस्वामी सहित ग्रामीणों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (एक्स) और अन्य माध्यमों से उच्चाधिकारियों का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की है। उन्होंने जले ट्रांसफार्मर को तत्काल बदलने और बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि इस गर्मी में बिजली के बिना जीवन मुश्किल हो गया है।
इस संबंध में जब संबंधित अधिकारियों से संपर्क करने का प्रयास किया गया, तो उनके फोन नेटवर्क क्षेत्र से बाहर होने के कारण बात नहीं हो सकी। यह स्थिति विद्युत विभाग की उदासीनता को दर्शाती है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। इस मामले में त्वरित कार्रवाई की आवश्यकता है ताकि ग्रामवासियों को राहत मिल सके।
No comments:
Post a Comment