मॉकड्रिल के माध्यम से अग्निशमन सुरक्षा के प्रति किया गया जागरूक महाराजा सुहेलदेव चिकित्सा महाविद्यालय व महर्षि बालार्क चिकित्सालय में आयोजन
बहराइच, 21 मई 2025:/आज दोपहर 12:00 बजे महाराजा सुहेलदेव चिकित्सा महाविद्यालय एवं महर्षि बालार्क चिकित्सालय के प्रशासनिक भवन में अग्निशमन सुरक्षा के प्रति जागरूकता हेतु मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। इस मॉकड्रिल का संचालन मुख्य अग्निशमन अधिकारी, बहराइच की टीम द्वारा किया गया।इस अभ्यास के दौरान टीम ने चिकित्सा महाविद्यालय के सभी संकाय सदस्यों, चिकित्सकों, नर्सिंग संकाय, कर्मचारियों तथा एमबीबीएस एवं बीएससी नर्सिंग के विद्यार्थियों को आग लगने की स्थिति में सुरक्षा उपाय, आग बुझाने के तरीके तथा आवश्यक सावधानियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही, एबीसी एवं CO₂ सिलेंडर के प्रयोग की विधि प्रदर्शन के माध्यम से समझाई गई।कार्यक्रम में महाविद्यालय के मुख्य उप-प्रधानाचार्य डॉ. मालिक शाहनवाज, डॉ. इन्द्र कुमार, डॉ. फराज राहत, मीडिया प्रभारी डॉ. अरविंद शुक्ला तथा चिकित्सालय प्रबंधक श्री रिजवान सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।इस मॉकड्रिल का उद्देश्य संस्थान में आपातकालीन स्थिति से निपटने की तैयारी को सुदृढ़ बनाना और सभी को सतर्क एवं प्रशिक्षित करना था।May 21, 2025
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment