May 20, 2025

विद्यालय निरीक्षण में शिक्षकों संग समग्र विकास पर की चर्चा

 जिलाधिकारी बहराइच के निर्देश पर अंगीकृत विद्यालय में बैठक कर समग्र विकास हेतु खींचा गया खाका।

कैसरगंज, (बहराइच) सोमवार को कैसरगंज विकास खण्ड के ग्रामसभा पवही स्थित पीएमश्री विद्यालय पवही का वित्त व लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा ने  आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय में पठनपाठन का जायजा लिया। साथ ही विद्यालय के समग्र विकास हेतु शिक्षको से चर्चा कर  शैक्षिक परिवेश को बेहतर करने हेतु मंथन किया।आकांक्षी जिले में शिक्षा पर शासन की महत्वाकांक्षी पीएमश्री  योजना से आच्छादित विद्यालयों हेतु जिले की मुखिया मोनिका रानी द्वारा फरवरी माह में विभागीय पत्र द्वारा जिले के सभी आला अधिकारियों को प्रत्येक विकास खण्ड में स्थित पीएमश्री विद्यालयों को गोद लेते हुए उनके  नियमित अनुश्रवण हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त के क्रम में कैसरगंज के पीएमश्री विद्यालय पवही को वित्त व लेखाधिकारी (बेसिक) वीरेश कुमार वर्मा द्वारा अंगीकृत किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रभात शुक्ला ने उन्हें विद्यालयों में बच्चों के नामांकन के सापेक्ष दैनिक उपस्थिति, नामांकन वृद्धि, छात्रों की आपार आईडी, गत वर्ष उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्राओं आदि से सम्बन्धित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जानकारी दी। इसके अलावा श्री वर्मा द्वारा विद्यालय में छात्रों को एमडीएम के तहत गुणवत्तापूर्ण और पौष्टिक भोजन का स्वयं चखकर परीक्षण किया गया। विद्यालय के संचालित स्मार्ट क्लास के नियमित प्रयोग व निर्माणाधीन एसीआर का मुआयना कर प्रस्तावित आईसीटी लैब को तत्काल क्रियाशील करने हेतु निर्देश दिये गए। वित्तीय वर्ष 2024 25 के अंतर्गत पीएमश्री विद्यालय को प्राप्त बजट के उपभोग के बिल बाउचर संबंधी प्रपत्र का भी निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर शिक्षक वेद प्रकाश, सर्वेश वर्मा, आरती शुक्ला, मनीषा शर्मा, मुक्ता तिवारी, आकांक्षा सिंह समेत सफाई कर्मी हसीब अहमद उपस्थित रहे।

No comments: