प्रतिष्ठित बीज कंपनी रासी सीड्स द्वारा किसानों को किया गया सम्मानित
फखरपुर, बहराइच। विकास खंड फखरपुर के बदरौली क्षेत्र के ग्राम शोभापूर्वा में ' रासी सीड्स कंपनी ' के द्वारा किसान गोष्ठी का वृहद आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों किसानो ने प्रतिभाग लिया। पिछले साल किसान सूबेदार यादव के खेत में RRX4007, 333+ संकर बीज लगाएं थे जिसमें पूरे क्षेत्र में सबसे अच्छा और सबसे लंबी बाली लगा हुआ था। गोष्ठी के मुख्य अतिथि क्षेत्र के सबसे विश्वसनीय विक्रेता अजय सिंह ने रिबन काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कंपनी के वैज्ञानिक मनोज सक्सेना ( UP HEAD) Dr KUNDAN, (PRODUCT MANAGER) ने आने वाले समय में तथा धान की अच्छी उपज लेने के लिए विस्तृतजानकारी किसानों को दिया। धान की उन्नति किस्म RHR - 333+ तथा RRX - 4007, RRX - 3366 लगाने की सलाह दी गई। कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक डॉ रीतेश कुमार सिंह और दुर्गेश सिंह ने किसानों को उपहार देकर सम्मानित किया तथा आश्वासन दिया कि आने वाले खरीफ सीजन में किसानों को गुणवत्ता युक्त बीज सभी कृषि दुकानों पर उपलब्ध कराएंगे।
No comments:
Post a Comment