May 18, 2025

राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के जिलाध्यक्ष बने रवि गर्गवंशी

 



गोण्डा - जिले के सिंचाई डाक बंगला में रविवार को राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद की मासिक बैठक बड़े हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुई। इस बैठक का आयोजन मंडल अध्यक्ष दीपक कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में हुआ,जिसमें विभिन्न पत्रकारों ने अपनी सहभागिता दर्ज की। बैठक का उद्देश्य पत्रकारों की सुरक्षा और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए संगठन की सक्रियता को बढ़ावा देना था। बैठक में जिलाध्यक्ष प्रमोद पाण्डेय को प्रमोट करते हुए उन्हें जिला प्रभारी गोंडा बनाया गया। उपस्थित पत्रकारों के अनुमोदन पर रवि गर्गवंशी को जिलाध्यक्ष नियुक्ति किया गया।


मंडल अध्यक्ष ने नए पदाधिकारियों को दी जिम्मेदारी

राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के मंडल अध्यक्ष दीपक कुमार श्रीवास्तव ने कार्यक्रम की शुरुआत की। बैठक में उन्होंने नए पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी और उन्हें नए दायित्व सौंपा। श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में पत्रकारों से संगठन के प्रति ईमानदारी से कर्तव्यों को निभाने की अपील की। उन्होंने कहा कि हम सभी पत्रकार साथी एक परिवार की तरह हैं और हर पत्रकार के अधिकारों की रक्षा के लिए संगठन सदैव खड़ा रहेगा।

पत्रकारों की सुरक्षा पर सरकार से कानून की मांग

मंडल सचिव महेश गोस्वामी ने सरकार से पत्रकारों के सम्मान, सुरक्षा, और उनके परिवारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पत्रकार सुरक्षा बिल कानून लागू करने की अपील की। उन्होंने बताया कि पत्रकार अपनी जान जोखिम में डालकर समाज के विभिन्न अपराधियों और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ खबरें प्रकाशित करते हैं, जिससे उनके जीवन को खतरा बना रहता है। इस संदर्भ में श्री गोस्वामी ने सभी पत्रकार साथियों से एकजुट होने और अपनी सुरक्षा के लिए आवाज उठाने की अपील की।

कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष दीपक कुमार श्रीवास्तव,मंडल सचिव महेश गोस्वामी,जिलाध्यक्ष रवि गर्गबंशी के अलावा जिला महासचिव, जिला उपाध्यक्ष जिला संरक्षक, और अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। जिलाध्यक्ष रवि गर्गवंशी ने  पत्रकारों के शोषण के खिलाफ संगठन की ओर से आवाज उठाने की आवश्यकता को बताया। उक्त कार्यक्रम में कुलदीप शुक्ला, जगराम दास,जगत अग्रवाल,फहीम खान, निशी तिवारी, सुधीर तिवारी,करन सिंह,चंद्र प्रताप सिंह सहित अन्य कई पत्रकारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।

No comments: