गोण्डा - जिले में अवैध खनन पर प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्रवाई से खनन माफियाओं के हाथ पैर फूल रहे हैं, बीती रात्रि में अलग - अलग क्षेत्रों में हुई छापेमारी से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है। गुरुवार की रात्रि में थाना मोतीगंज क्षेत्र अंतर्गत राजगढ़ में देर रात अवैध रूप से मिट्टी का खनन और परिवहन करते हुए तीन वाहनों—दो ट्रैक्टर-ट्रॉली और एक ट्रैक्टर लोडर—को पकड़ा गया। संबंधित टीम द्वारा इन वाहनों को जब्त कर अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु थाना मोतीगंज की सुपुर्दगी में दे दिया गया है। वहीं थाना नवाबगंज अन्तर्गत कटरा के पास की गई कार्रवाई में बिना अभिवहन पास के बालू ले जा रहे 4 ट्रक पकड़े गए चारों ट्रकों का ऑनलाइन चालान कर दिया गया। खनन विभाग व पुलिस टीम की संयुक्त द्वारा कार्रवाई यह कार्रवाई की गई है। इसी तरह मनकापुर क्षेत्र में एक ट्रक बालू के अवैध परिवहन के मामले में जब्त कर उसे थाना मनकापुर के सुपुर्द किया गया।
No comments:
Post a Comment