May 18, 2025

32 वर्षीय महिला की हत्या से फैली सनसनी

लखनऊ - आगरा के अछनेरा थानाक्षेत्र अंतर्गत नानऊ गांव में 
32 वर्षीय महिला की हत्या से सनसनी फैल गई। कातिलों ने महिला दीपा की हत्या कर शव भूसे में छुपा दिया। गांव के ही युवक राजन पर हत्या का आरोप लगा है। मिल रही जानकारी के मुताबिक राजन ने भी आत्महत्या करने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि विगत 13 मई से महिला घर से लापता थी ।

No comments: