May 1, 2025

मरम्मत कार्य केे कारण 02 मई को बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति

 मरम्मत कार्य केे कारण 02 मई को बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति

बहराइच। विद्युत वितरण उपखण्ड प्रथम बहराइच के उपखण्ड अधिकारी महेन्द्र कुमार ने बताया कि 02 मई 2025 को 33/11 के.वी. विद्युत उप केन्द्र परसौरा से पोषित 11 के.वी. फीडर अवध साल्वेक्स (स्वतन्त्र फीडर) लाइन मरम्मत व इंटरपोलिंग कार्य, 33/11 के.वी. विद्युत उप केन्द्र डीज़ल पावर हाउस के क्षेत्र में छतिग्रस्त वीसीवी को बदलने के कारण डीज़ल पावर हाउस से पोषित समस्त फीडरों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहने के कारण दरगाह, नुरूद्दीनचक, बख्शीपुरा, चांदमारी, गल्लामण्डी, हनुमानपुरी कालोनी, फ्रीगज, छावनी, डिगिहा तिराहा व अग्रसेन चौक इत्यादि क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति पूर्वान्ह 10ः00 बजे से अपरान्ह 04ः00 बजे तक बाधित रहेगी। इसी प्रकार 33/11 के.वी. विद्युत उप केन्द्र कल्पीपारा वीसीवी एवं पी.टी. स्थापित किये जाने के कारण उक्त फीडर से पोषित समस्त फीडरों की विद्युत आपूर्ति पूर्वान्ह 10ः00 बजे से अपरान्ह 02ः00 बजे तक बाधित रहेगी। जिससे समस्त औद्योगिक फीडर, घोसियाना दरगाह, गल्लामण्डी, फलमण्डी, आसाम चौराहा, पहाड़ा पक्कड़, पलरीबाग, महराजगंज व सगरा आदि क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। 

                  

No comments: