Feb 3, 2025

थाना को0 देहात पुलिस द्वारा चोरी की मोटरसाईकिल के साथ 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार


 पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर श्री आनन्द कुमार राय के पर्यवेक्षण में थाना को0 देहात पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान कटहाघाट पुल के पास चेकिंग के दौरान 02 अभियुक्तगण-01. अमित यादव पुत्र हरिशंकर यादव नि0 चांदपुर सोतिया थाना को0 देहात जनपद गोण्डा, 02. फरहाद खां पुत्र मो0 शरीफ नि0 कटहरिया मोहल्ला सुभाष नगर नई बस्ती थाना को0 नगर जनपद गोण्डा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 01 अदद हीरो स्पेलेण्डर प्रो मोटरसाईकिल बरामद किया गया।  
घटना का संक्षिप्त विवरण-
आज दिनांक 03.02.2025 को थाना को0 देहात के उ0नि0 विजय बहाहुर यादव मय हमराह फोर्स के साथ कटहाघाट पुल के पास रात्रि गस्त/वाहन चेकिंग कि जा रही थी कि एक संदिग्ध मोटरसाइकिल की चेकिंग के दौरान उस पर सवार 02 अभियुक्तों- अमित यादव, 02. फरहाद खां को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 01 अददद हीरो स्पेलेण्डर प्रो मोटरसाईकिल बरामद किया गया। थाना को0 देहात पुलिस द्वारा अभियुक्तगणों के विरूद्ध बरामदगी व गिरफ्तार के आधार पर थाना को0 देहात में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विरूद्ध विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तगण-
01. अमित यादव पुत्र हरिशंकर यादव नि0 चांदपुर सोतिया थाना को0 देहात जनपद गोण्डा।
02. फरहाद खां पुत्र मो0 शरीफ नि0 कटहरियाय मोहल्ला सुभाष नगर नई बस्ती थाना को0 नगर जनपद गोण्डा।

पंजीकृत अभियोग-
01. मु0अ0सं0-40/2025, धारा 317(2) बीएनएस थाना को0 देहात जनपद गोण्डा।

अनावरित अभियोग-
01. मु0अ0सं0-594/2016, धारा 379,411 भादवि थाना को0 नगर जनपद गोण्डा।
बरामदगी-
01. 01 अदद हीरो स्पेलेण्डर प्रो मोटरसाईकिल।

गिरफ्तार कर्ता टीम-
01. उ0नि0 विजय बहादुर यादव।
02. उ0नि0 अजय कुमार सिंह।
03. हेड का0 शत्रुघन मौर्या।
04. हे0का0 करन यादव।
05. का0 जागेश्वर गौड़।

No comments: