Breaking



Nov 9, 2024

लव जिहाद पर भड़का जनाक्रोश, दसवीं की छात्रा का अपहरण, सीओ ने कहा होगी गिरफ्तारी


लखनऊ - मेरठ के इंचौली थाने पर शुक्रवार रात्रि में लव जिहाद को लेकर घंटों हंगामा चलता रहा, आक्रोशित लोग देर रात्रि तक थाने पर जमे रहे । मामला 10वीं की नाबालिक छात्रा के अपहरण से जुड़ा है,जिसे जिशान नामक युवक पर भगा ले जाने का आरोप है। प्रकरण में मुख्य आरोपी जिशान सहित पांच लोगों पर केश दर्ज कराया गया है। घटना के कई दिन बीत जाने पर भी अब तक कोई कार्यवाही न होने से शुक्रवार को जनाक्रोश भड़क उठा, पीड़ित परिवार के साथ विहिप कार्यकर्ताओं ने थाने पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। थाने पर कई घंटे धरना प्रदर्शन चलता रहा । अंत में क्षेत्राधिकारी नबीना शुक्ला के आश्वासन पर धरना प्रदर्शन खत्म हुआ। सीओ ने कहा कि आरोपियों की सीघ्र गिरफ्तारी कर ली जाएगी।




1 comment:

Anonymous said...

घूसखोर सीओ हैं नवीना शुक्ला, जो रुपया ज्यादा देगा उन्हीं की सुनेंगी ।।
करनैलगंज में कई प्रकरण देखा है।