Nov 15, 2024

सड़क हादसे में डॉक्टर सहित दो युवतियों की दर्दनाक मौत,15 घायल, राहत बचाव जारी

लखनऊ - अयोध्या- लखनऊ हाइवे स्थित कूड़ा सादात कट पर तीन वाहन आपस में टकरा गए जिससे भीषण सड़क हादसा हो गया, दुर्घटना 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई तथा 15 लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि कार सवार डॉक्टर सहित दो युवतियों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक डॉक्टर व दोनों युवतियां जनपद देवरिया की रहने वाली बताई जा रही हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल भेजवाया गया, जिसमें गंभीर रूप से घायल 2 लोगों को जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया। पुलिस तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही में जुटी हुई है।

No comments: