Oct 4, 2024

पुल पर गाड़ी व मोबाइल रखकर नदी में कूद गया युवक

बस्ती - फाइनेंस कंपनी वालों की धमकी से तंग आकर युवक ने पुल से नदी में छलांग लगा दिया, नदी में कूदने वाला युवक कोतवाली थानाक्षेत्र के महरीपुर गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। आरोप है कि फाइनेंस कंपनियों के वसूली के तरीके से महिलाएं भी परेसान हैं। फोन पर गाली, धमकी से आहत होकर युवक ने खौफनाक कदम उठा लिया। क्षेत्र के अमहट पुल पर गाड़ी और मोबाइल को रखकर नदी में पीड़ित युवक नदी में कूद गया। सूचना पर पहुंची पुलिस कूदे युवक की तलाश करवा रही है।


No comments: