Oct 31, 2024

बहराइच जेल में निरुद्ध माफिया गब्बर सिंह की बढ़ी मुश्किलें

लखनऊ -  बहराइच जेल में निरुद्ध माफिया गब्बर सिंह की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रहीं हैं। उत्तर प्रदेश के टॉप 50 माफिया माफियाओं की सूची में शामिल गब्बर सिंह की अरबों की संपत्ति जब्त होने के बाद अब करोड़ों का मकान भी कुर्क होने की नौबत आ गई है। कोतवाली देहात क्षेत्र अन्तर्गत रायपुर राजा स्थित मकान कुर्क करने के लिए जिलाधिकारी द्वारा आदेश जारी किया गया है, वह मकान गब्बर सिंह की पत्नी सारिका सिंह के नाम है बताया जा रहा है। मामले में डीएम ने आगामी ग्यारह नवंबर तक कार्रवाई करके अवगत कराने का निर्देश दिया है। सिटी मजिस्ट्रेट व तहसीलदार को  जिम्मेदारी सौंपी गई है। कानून व्यवस्था के मद्देनजर एसपी को पत्र भेजकर पुलिस बल की मांग की गई है।

No comments: