Breaking





Sep 13, 2024

करनैलगंज से नीम करौली दर्शन गए परिवार की सांड से टकराई कार, शाहजंहापुर में हुई दुर्घटना

 


करनैलगंज /गोण्डा - जाको राखे साइयां मार सके न कोय। बाल न बांका कर सके जो जग बैरी होय।।

 कुछ इसी तरह का करिश्मा शुक्रवार को उस वक्त हुआ जब देव दर्शन कर एक परिवार घर वापस लौट रहा था और उसकी कार सांड से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई,लेकिन कार सवार परिवार को खरोंच नहीं आई। स्थानीय तहसील क्षेत्र के करनैलगंज कस्बा अन्तर्गत सकरौरा निवासी अमरेश पाण्डेय का परिवार उत्तराखंड के नैनीताल स्थित नीम करौली बाबा का दर्शन करने गया था और दर्शन करके वहां से परिवार वापस आ रहा था तभी रास्ते में शाहजंहापुर के पास उनकी कार के सामने सड़क पर अचानक सांड आ गया जिससे टकरा कर कार क्षतिग्रस्त हो गई। लेकिन ईश्वर की कृपा से परिवार सुरक्षित बच गया।

No comments: