Jul 13, 2024

सेना में तैनात जवान की पत्नी के साथ होटल संचालक ने की छेड़छाड़, भेजा अश्लील मैसेज


लखनऊ - सेना के जवान की पत्नी के साथ गंगानगर के फिरंगी अतिथि होटल संचालक द्वारा छेड़छाड़ का मामला सामने आया है, विरोध करने पर महिला के भाई को पीटाई कर दी गई और उसे धमकी भी दी गई। आरोप है कि होटल संचालक युवती को कॉल कर महिला से अश्लील बातें करता था। महिला का पति असम बॉर्डर पर है तैनात बताया जा रहा है 

No comments: