Breaking







Jun 8, 2024

बेटी को नहीं मिला इलाज तो धरने पर बैठे पूर्व विधायक के पुत्र

 बेटी को नहीं मिला इलाज तो धरने पर बैठे पूर्व विधायक के पुत्र

बहराइच। बेटी को इलाज न मिलने के चलते पूर्व विधायक के पुत्र शनिवार को मेडिकल कालेज के इमरजेंसी गेट पर धरने पर बैठ गए। आरोप है कि दो घण्टा बीतने के बावजूद भी उनकी बेटी का इलाज चिकित्सकों ने नहीं शुरू किया। विधायक पुत्र के धरने पर बैठते ही पुलिस प्रशासन में हड़कम्प मच गया। सीएमएस ने मौके पर पहुंचकर उन्हें मनाने का प्रयास किया पर वह मानने को तैयार नहीं हुए। ज्ञातव्य हो कि नानपारा के पूर्व भाजपा विधायक दिवंगत जटाशंकर सिंह के पुत्र बृजेन्द्र पाल सिंह की बेटी श्रेष्ठा सिंह 15 वर्ष की शनिवार को अचानक तबियत खराब हो गई। जिसे सास लेने में समस्या हो रही थी। जिस पर दोपहर को विधायक पुत्र अपनी बेटी को लेकर मेडिकल कालेज के इमरजेंसी में आये। जहां इलाज शुरू नहीं हो सका। जिस पर उन्होंने डा.रजत के चेम्बर में पहुंचकर उनसे इलाज करने की गुजारिस की। बावजूद इसके वह भी बेटी को देखने नहीं आए। जिससे नाराज पूर्व विधायक के पुत्र बृजेन्द्र पाल परिसर समेत इमरजेंसी के सामने धरने पर बैठ गए। सीएमएस डा.एम.एम.त्रिपाठी ने उन्हें समझाया और वह नहीं माने। पुलिस मौके पर पहुंची और विधायक पुत्र को समझाने का प्रयास कर रही थी।

No comments: