गोण्डा– पिछड़ा वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए ओ लेवल और सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए आनलाइन संचालित की जा रही है। वर्ष 2024-25 में योजना के तहत भारत सरकार की अधिकृत संस्था नीलिट (राष्ट्रीय इलेक्ट्रानिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान) से मान्यता प्राप्त संस्थाओं द्वारा मान्य पिछड़े वर्ग के युवक-युवतियों को 'ओ लेवल एवं सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण कराने के लिए जनपद में कार्यरत संस्थाओं द्वारा आवेदन किया जा सकता है। आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 21 जून है। पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की वेबसाइट पर प्रारूप मिल सकेगा। आवेदन करने के बाद संस्था द्वारा आनलाइन भरे गए आवेदन की प्रति डाउनलोड कर हस्ताक्षरित करते हुए सभी अभिलेखों और उपलब्ध संसाधनों से संबंधित विवरण सहित निदेशालय पिछड़ा वर्ग कल्याण इन्दिरा भवन 10वां तल अशोक मार्ग लखनऊ एवं जिला पिछड़ा अधिकारी कार्यालय गोण्डा में 21 जून तक अनिवार्य रूप से हार्डकापी उपलब्ध करायी जाएगी।
Jun 13, 2024
ओ लेवल प्रशिक्षण के लिए 21 तक करें आवेदन
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment