Breaking







May 15, 2024

चुनाव ड्यूटी में लगे जवानों को ठहरने वाले स्थानों का एसपी ने किया निरीक्षण




           गोण्डा–बुधवार को पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत जनपद में सकुशल एंव भयमुक्त वातावरण में निष्पक्ष चुनाव कराने हेतु आए हुए अर्धसैनिक बल/पुलिस बल/होमगार्डस आदि के ठहरने के स्थानों पर आवासीय व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान अर्धसैनिक बल, वाह्य जनपदो से आने वाले पुलिस बल (उपनिरीक्षक, मुख्य आरक्षी, आरक्षी) व होमगार्डो के ठहरने के लिए स्कूल/कालेजों में की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेकर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। 


एसपी द्वारा बताया गया की लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत जनपद में पांचवे चरण (20 मई) को प्रस्तावित निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयार है । आगामी लोकसभा मतदान को सकुशल , निर्विघ्न , और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने हेतु गोण्डा पुलिस का विस्तृत "सिक्योरिटी डिप्लॉयमेंट प्लान" तैयार है। चुनाव को शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के दृष्टिगत जनपद में उपलब्ध पुलिस फोर्स के अतिरिक्त जनपद में अर्धसैनिक बल, पी0ए0सी0, सिविल पुलिस एवं होमगार्डों का आगमन हो चुका है जिसमें 22 कम्पनी सी0ए0पी0एफ0, 01 कम्पनी व 01 प्लाटून पी0ए0सी0, वाह्य जनपदो से आये करीब 6000 सिविल पुलिस (उपनिरीक्षक, मुख्य आरक्षी, आरक्षी) व 4000- होमगार्ड हैं । अर्धसैनिक बालों को कुल 28 स्कूल/कालेज, वाह्य जनपद से आने वाली पुलिस बल के लिए 45 स्कूल/कालेज व होमगार्ड के लिए 28 स्कूल/कालेजों में ठहराया गया है । जिनको मानक के अनूरूप जनपद गोण्डा के समस्त थानों को आवण्टित किया गया है । जिनके द्वारा चुनाव को निष्पक्ष व सकुशल सम्पन्न कराने हेतु तथा जनता में शांति व सुरक्षा का भाव उत्पन्न करने के दृष्टिगत व जनपद में कानून व शान्ति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु स्थानीय पुलिस बल के साथ विभिन्न ग्रामों/मौहल्लों/कस्बा में एरियॉ डॉमिनेशन/रूट मार्च कर आमजन को स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान करने हेतु सुरक्षा का एहसास दिलाया जा रहा है । अवांछनीय /आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों में कानून का भय व्याप्त करने हेतु एरिया डॉमिनेशन किया जा रहा है। लोकसभा चुनाव में लोगों को कानून व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करने तथा आमजन को भयमुक्त व निडर होकर मतदान करने की अपील की जा रही है। तथा सभी को चुनाव में बढ-चढकर मतदान करने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके साथ ही लोगो को बताया जा रहा है कि चुनावों के दौरान किसी प्रकार की अराजकता फैलाने वाले लोगो पर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जायेगी।




No comments: