लखनऊ - बाराबंकी के ब्लॉक सूरतगंज स्थित कम्पोजिट विद्यालय ग्राम हरक्का के 42 बच्चों को स्कूल हेडमास्टर ज्ञानेश वर्मा के नेतृत्व में विभागीय योजनांतर्गत पिकनिक टूर कराया गया। विज्ञान आँचलिक केंद्र व पिकनिक स्पॉट दिखाकर वापिस हो रही थी तभी बस देवां के पास बाइक सवार को बचाने में डिसबैलेंस होकर पलट गई। जिसमें बच्चों की मौत की खबर से हड़कंप मच गया । घटना की खबर पर डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य तेज कराया । दुर्घटना में घायल बच्चो को अस्पताल भेजवाया गया।वहीं विधायक और एमएलसी ने भी जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना।
Apr 2, 2024
अपडेट - बस पलटने की घटना , डीएम एसपी मौके पर, राहत बचाव जारी
लखनऊ - बाराबंकी के ब्लॉक सूरतगंज स्थित कम्पोजिट विद्यालय ग्राम हरक्का के 42 बच्चों को स्कूल हेडमास्टर ज्ञानेश वर्मा के नेतृत्व में विभागीय योजनांतर्गत पिकनिक टूर कराया गया। विज्ञान आँचलिक केंद्र व पिकनिक स्पॉट दिखाकर वापिस हो रही थी तभी बस देवां के पास बाइक सवार को बचाने में डिसबैलेंस होकर पलट गई। जिसमें बच्चों की मौत की खबर से हड़कंप मच गया । घटना की खबर पर डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य तेज कराया । दुर्घटना में घायल बच्चो को अस्पताल भेजवाया गया।वहीं विधायक और एमएलसी ने भी जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment