Breaking






Apr 23, 2024

एमबीए व पीएचडी धारक है भाजपा प्रत्याशी डा.आनन्द कुमार करोड़पति होने के बाद भी बैंकों का है करोड़ों का कर्ज पत्नी भी लग्जरी गाड़ियों की है शौकीन

 एमबीए व पीएचडी धारक है भाजपा प्रत्याशी डा.आनन्द कुमार

करोड़पति होने के बाद भी बैंकों का है करोड़ों का कर्ज

पत्नी भी लग्जरी गाड़ियों की है शौकीन

बहराइच। लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी डा.आनन्द कुमार पीएचडी व एमबीए धारक है। वे करोड़पति भी है। बावजूद इसके करोड़ों का बैक कर्ज भी है। आयोग को दिए गए अपने हलफनामें के अनुसार वे तहसील मोतीपुर के सेमरीमलमला के मूल निवासी है। उनके विरूद्ध कोई अपराधिक मामला दर्ज नहीं है। उनके हाथ में ढाई लाख की नगदी है। जबकि पत्नी के पास तीन लाख दस हजार रूपये नगद है। उनके व पत्नी के बैंक खातों में लाखों रूपये जमा है। उनके पीएनबी डिगिहा के खातें में 944671 रूपये जमा है। जबकि एचडीएफसी बहराइच शाखा में 379339 रूपये, आईसीआईसीआई बहराइच शाखा में 501367 रूपये, एसबीआई बहराइच शाखा में 2313 रूपये, एचडीएफसी बहराइच के केसीसी खाते में 4080 रूपये, जबकि चुनाव के लिए पीएनबी डिगिहा में खोले गए खाते में 3980528 रूपये जमा है। वहीं उनकी पत्नी के पीएनबी डिगिहा खाते में 41091 रूपये व एसबीआई बहराइच में 208889 रूपये जमा है। विभिन्न कम्पनियों के बान्ड भी है। जबकि स्वयं, पत्नी व बच्चों के नाम से कई बीमा पालिसी भी है। उनकी फर्म भगवान दास गोड आटो मोबाइल पर स्टेट बैंक बहराइच का 2960202 रूपये का ़ऋण है। जबकि पीएनबी डिगिहा से 72360 रूपये का ऋण लिया गया है। वे आधा दर्जनों वाहन के मालिक भी है। वे लग्जरी गाडियों से लेकर डीसीएम व ट्रक भी शामिल है। जबकि पत्नी भी लग्जरी गाड़ियों की शौकीन है। उनकी पत्नी के पास टाटा जीस्ट, दो बैगनआर व स्कोडा कार है। उनकी कुल सम्पत्ति 14374834 रूपये है। जकि पत्नी 9261293 रूपये सम्पत्ति की मालकिन है। उनके पास ढाई सौ ग्राम तो पत्नी के पास 700 ग्राम सोना भी है। सुसरौली में दो एकड़ से अधिक खेती योग्य जमीन है। जबकि देवरिया के बरहज में मकान व लखनऊ के गोमतीनगर के सरजूएपाटमेंट में फ्लैट भी है। वे हथियारों के भी शौकीन है। स्वयं के पास पिस्टल व राइफल, जबकि पत्नी के पास रिवाल्वर है। उन पर विभिन्न बैंकों का कुल 11165996 रूपये का कर्ज भी है। सम्पत्ति उनको विरासत में नहीं बल्कि खेती व व्यापार से अर्जित की है। उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से 2000 में एमबीए तथा महात्मागांधी काशी विद्या पीठ बनारस से वर्ष 2010 में पीएचडी भी किया है।

No comments: