Mar 15, 2024

पत्नी ने करेंट लगवाकर करवा दिया पति की हत्या, दोनो गिरफ्तार

 



लखनऊ - कलयुग का असर साफ देखने को मिल रहा है, जिस देश में पति को पत्नियां परमेश्वर का दर्जा देकर पूजती हैं वहीं एक पत्नी ने पति को बिजली का करंट लगवाकर हत्या करवा दिया।
मामला प्रतापगढ़ जिले के नवाबगंज थानाक्षेत्र आलापुर से जुड़ा है जहां प्रेमी के साथ पकड़े जाने पर पत्नी ने हत्या की योजना बना लिया और बीते 9 फ़रवरी को दयालपुर गांव में करेंट लगाकार पति की हत्या करवा दिया। पुलिस ने मामले को खुलासा करते हुए पत्नी और प्रेमी को पुलिस ने पकड़कर जेल भेज दिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त बिजली का केबिल, पेनड्राइव भी बरामद किया है।


No comments: