करनैलगंज/गोण्डा - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करनैलगंज पर विश्व ग्लूकोमा दिवस मनाया गया, यह कार्यक्रम 10 मार्च से 16 मार्च तक एक सप्ताह का ग्लूकोमा मुक्त संसार के लिए एकजुट हो, के नारे के साथ राष्ट्रीय दृष्टिहीनता एवं दृष्टिदोष नियंत्रण कार्यक्रम के तहत मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अधीक्षक डॉक्टर अनुज कुमार एवं नेत्र परीक्षण अधिकारी ने ए.के.गोस्वामी ने बताया कि ग्लूकोमा वह है,जिसे हम काला मोतिया कहते हैं, उन्होंने पूर्ण तौर पर जानकारी देते हुए बताया कि इसे समबलबाई भी इसे कहते है।इससे बचने का उपाय उन्होंने एक पहचान के तौर पर बताया कि प्रकाश की स्रोत के चारों ओर रंगीन घेरे यह काले धब्बे दिखाई देना साइड विजन से ब्लैक स्पॉट धीरे-धीरे होने लगती है और दूर की रोशनी कम होने लगती है,या चश्मा का नंबर जल्दी-जल्दी बदलना आंखों और सर में दर्द होना धीमे-धीमे नजर का खत्म होना और यह समानत्या40 वर्ष के उम्र से अधिक लोगों को बीमारी होता है। ऐसी महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए उन्होंने बताया एवं स्कूल के आए हुए बच्चे एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों को विशेष तौर पर कोशिश करके उन्हें विश्व ग्लूकोमा दिवस साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत उन्होंने आग्रह किया कि आप ऐसे गंभीर बीमारी से बचने के लिए अपने नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर नेत्र परीक्षण अधिकारी से संपर्क करें। इस बीमारी का बचाव ही प्रथम इलाज है।
No comments:
Post a Comment