मुंशिफ न्यायालय की मांग को लेकर अधिवक्ताओ ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
कैसरगंज
तहसील कैसरगंज के बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने आज तहसील कैसरगंज में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर डीएम को मुंशिफ न्यायालय की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा साथ ही साथ अधिवक्ताओं ने मांग किया है कि हम लोग 1998 से मुंसिफ न्यायालय कैसरगंज के नाम से जो बहराइच में बैठता है उसको हम सभी लोग यह चाहते हैं कि कैसरगंज में स्थापित हो क्योंकि कैसरगंज तहसील बहुत बड़ी तहसील है यह तहसील घाघरा घाट से लेकर मंझारा बाढ़ ग्रस्त इलाका है काश्तकार यहां से बहराइच का सफर तय करने में बहुत ही मजबूर हो जाते हैं इसलिए ऐसी दशा में मुंसिफ न्यायालय कैसरगंज में होना आवश्यक है इस मौके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बृजेश मिश्रा गंगा धर मिश्रा ज्ञान बाबू वर्मा विनोद कुमार सिंह सूर्यभान सिंह सत्य शरण सिंह राशिद अता देव शरण सिंह आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment