Breaking






Mar 29, 2024

पुलिस ने किया लूट का खुलासा



 गोंडा–शुक्रवार को वादी सिराजुद्दीन पुत्र कयामुद्दीन निवासी सुभाषनगर महाराजगंज थाना को0 नगर गोण्डा द्वारा थाना को0देहात पर सूचना दिया गया की मै अपने 02 साथीयों को विडियोंग्राफी के लिए 02 कैमरों के साथ भेजा था की चमारनपुरवा भट्टा के पास पहुचे तो चार लोगो द्वारा मार पीट कर कैमरा व अन्य सामाग्री लूट कर फरार हो गये। तहरीर पर थाना को0देहात में मु0अ0सं0-106/24, धारा 394, 411 भादवि बनाम रंजीत यादव आदि 04 नफर अभियुक्तों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत हुआ था। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा तत्काल अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी के पर्यवेक्षण में टीमों का गठन कर घटना के अनावरण हेतु लगाया गया था। आज दिनांक 29.03.2024 को थाना को0देहात की पुलिस टीम द्वारा कड़ी मेहनत व अथक प्रयासोपरांत मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त 01. रंजीत यादव को सोनीगुमटी क्रासिंग के पास से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट के 02 अदद कैमरा व घटना में प्रयुक्त 01 अदद मोबाइल बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गई।

गिरफ्तार अभियुक्त

01. रंजीत यादव पुत्र बजरंग लाल यादव नि0ग्रा0 बंभनी थाना कोतवाली नगर, जनपद गोण्डा।

अनावरित अभियोग

01. मु0अ0सं0-106/24, धारा 394, 411 भादवि थाना को0 देहात जनपद गोण्डा।

बरामदगी

01. 02 अदद कैमरा (लूट का)

03. 01 अदद मोबाइल (घटना में प्रयुक्त) 

गिरफ्तारकर्ता टीम

01. उ0नि0 अजय कुमार तिवारी

02. का0 अनुराग पटेल

03. का0 शिवम

04. का0 अखलाख अली

05. का0 नरेंन्दर यादव


No comments: