करनैलगंज/गोण्डा - सड़क पर चलते लोडर वाहन में अचानक आग लगने से बीच सड़क पर अफरा तफरी मच गई कुछ देर के लिए दोनों तरफ से आवागमन रुक गया। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड टीम ने आग पर काबू पाया। पूरा मामला करनैलगंज - लखनऊ हाइवे स्थित शिवानी ट्रांस्पोर्ट के सामने का है जहां सड़क की पटरी पर जा रहे लोडर वाहन में विद्युत पोल से लटक रहा तार छू गया जिससे चलते वाहन में आग लग गई।बताया जा रहा है कि वाहन में कबाड़ (गत्ता) लदा था जिससे देखते ही देखते आग तेज हो गई। सड़क के दोनों तरफ आवागमन रुक लेकिन गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड टीम ने आग पर काबू पाया।
No comments:
Post a Comment