करनैलगंज/ गोण्डा - कस्बे के सराफा व्यवसाई लूटकांड के 9 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस को कोई सफलता नहीं मिल पाई,माना जा रहा है की 4 मार्च को सराफा व्यवसाय से हुई लूट का खुलासा ना हो पाने के चलते कर्नलगंज प्रभारी निरीक्षक को हटा दिया गया । लेकिन जो भी हो नगर में इतनी बड़ी घटना पहली बार हुई है जिसके चलते व्यापारी दहशत में हैं। इस प्रकार की घटनाएं होना मानो ऐसा लगता है कि अपराधियों में पुलिस का खौफ नहीं रहा, पुलिस की गश्त और बेहतरीन पुलिसिंग के दावो की हवा निकल रही है। प्रभारी निरीक्षक पर कार्रवाई के बाद कस्बे में जनचर्चाएं यह भी हैं कि अभी और कुछ लोग पुलिस अधीक्षक के निशाने पर आ सकते हैं। इस मामले के खुलासे हेतु एसओजी समेत पांच पुलिस की टीम लगाई गई पर बावजूद इसके अब तक घटना के 10 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस खाली हाथ दिख रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद भी किसी निष्कर्ष पर पुलिस नहीं पहुंच पाई। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा आए दिन व्यापारियों के साथ उनकी सुरक्षा को लेकर बैठक की जाती है और समय-समय पर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए जाते हैं। कस्बे के भीड़ भाड़ वाले इलाके में ऐसी वारदात का होना पुलिस की सक्रियता पर सवालिया निशान लगाती है ? सूत्रों की मानें तो अभी कुछ और पुलिसकर्मी भी है जो कार्रवाई की जद में आ सकते हैं। वहीं गुरूवार को मुख्यमंत्री का जनपद दौरा भी प्रस्तावित है, ऐसे में माना जा रहा है कि यदि कहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस घटना का संज्ञान ले लिया तो जिम्मेदारों पर बड़ी कार्यवाही हो सकती है। घटना के कई दिन भी जाने के बाद भी लूट का खुलासा न हो पाने से व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त है।
No comments:
Post a Comment