लखनऊ - अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद वहां दर्शनार्थियों की भारी भीड़ को देखते हुए लखनऊ से अयोध्या जाने वाली बसों पर तात्कालिक रोक लगा दी गई है।
दर्शनार्थियों को ले जाने वाली बसें अगले आदेश तक रद्द कर दी गईं हैं। अयोध्या में जमा भारी भीड़ को देखते हुए यह बड़ा फैसला लिया गया है। मिली जानकारी के मुराबिक ऑनलाइन बुकिंग वाले यात्रियों काे पैसे वापस कर दिये जाएंगे। यह रोक तब तक के लिए है जब तक हालात सामान्य नहीं हो जाते। वहीं लखनऊ के डीएम ने भी यह निर्देश दिया है कि अभी कोई भी यात्री अयोध्या न भेजे जाएं।
No comments:
Post a Comment