Jan 23, 2024

वेंकटाचार्य क्लब में लगेगी तीन दिवसीय प्रदर्शनी



 



गोण्डा-  जिलेमें तीन दिवसीय प्रदर्शनी 'उतर प्रदेश दिवस' का पूरी भव्यता से वेंकटचार्य क्लब में आयोजित किया जायेगा। जनपद में 24-26 जनवरी उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा सरकारी की महत्वपूर्ण और लाभपरक योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई जायेगी। मुख्य विकास अधिकारी एम अरुन्मौली ने बताया कि वेंकटचार्य क्लब में खादी ग्रामोद्योग, नगरीय विकास, ग्राम्य विकास औद्योगिक विकास, स्वयं सहायता समूह आदि से संबंधित प्रदर्शनियों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने आम जनमानस से अपील करते हुए कहा कि वह उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर प्रशासन द्वारा लगाई जाने वाली प्रदर्शनी में जरूर आए।

No comments: