गोण्डा - विगत 19 जनवरी 2024 को करनैलगंज तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भुलियापुर मोड़ के पास ट्रान्सपोर्टर हिमांशु कैरियर द्वारा 360 घरेलू एवं 10छोटे (05कि0ग्र0) रिफिल लेकर सूर्या भारत गैस गोण्डा के लिए ट्रक संख्या-UP78JN-0730 से जाते समय ट्रक के केबिन में सम्भवतः शार्ट सर्किट से आग लग जाने की घटना के कारणों की जाँच जिला मजिस्ट्रेट गोण्डा द्वारा उप जिला मजिस्ट्रेट करनैलगंज को मजिस्ट्रेटियल जाँच अधिकारी नामित किया गया है।
Jan 23, 2024
कर्नलगंज:भूलियापुर गैस सिलेंडर ब्लास्ट मामला,डीएम ने शुरू कराई मजिस्ट्रेटियल जांच,आप भी दर्ज कराएं अपना बयान
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment