करनैलगंज /गोण्डा - गुरुवार को सरयू डिग्री कॉलेज मे आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष धनश्याम मिश्र रहे । आयोजित कार्यक्रम में एनसीसी ,स्काउट, एन एस एस कैडेट्स के साथ ही साथ महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने तथा क्षेत्रीय लोगों ने प्रतिभाग किया। कालेज में संगोष्ठी में नये मतदाता बनने के लिए प्रेरित किया गया। सभी लोगों को 7820078200 नंबर पर मिस कॉल देकर लिंक प्राप्त कर पंजीकरण कराया गया तथा नमो ऐप डाउनलोड किया गया । इस दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उद्बोधन ऑनलाइन एलईडी स्क्रीन के माध्यम से सभी ने सुना और देखा। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आर बी सिंह ,डॉक्टर परमेश्वर सिंह ,अशोक सिंह, डॉ दीपक श्रीवास्तव ,डॉ शैलेंद्र बहादुर सिंह, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी विजय यादव एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती ममता मिश्रा, अजय सिंह , रविंद्र प्रताप सिंह स्वामीनारायण चौधरी , उमेश पाठक , अमित सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment