Nov 6, 2023

18 वर्षीय यह लड़का अचानक हुआ लापता, स्वजनों ने पुलिस से लगाई मदद की गुहार

 


गोण्डा - जिला मुख्यालय स्थित दुखहरणनाथ मंदिर जाने के लिए बताकर घर से निकला युवक अचानक लापता हो जिसकी काफी खोजबीन के बाद स्वजनों द्वारा पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। मिली जानकारी के मुताबिक गोण्डा शहर के पटेल नगर डिफेंस कॉलोनी निवासी शुभम यादव पुत्र प्रेमनाथ यादव उम्र करीब 18 वर्ष जो सुबह लगभग 7:00 बजे दुःख हरणनाथ मंदिर जाने के लिए बताकर घर से गया था जो  वापस नहीं आया। स्वजनों द्वारा काफी ढूढने के बाद भी उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी ,तो स्वजनों द्वारा पुलिस को सूचित कर मदद मांगी गई। स्वजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

 हुलिया इस प्रकार है।

 सफेद पैंट, चेक दार शर्ट, पैर में हवाई चप्पल, आगे का हल्का बाल बड़ा तथा हल्की दाढ़ी रखे हुए हैं ।


No comments: