Dec 1, 2025

जयमाल पहनाकर दुल्हन प्रेमी संग फुर्र, भांवर के लिए दुल्हा करता रहा इंतजार

उन्नाव - वरमाला पहनाकर दुल्हन प्रेमी संग फरार हो गई, इधर दुल्हा बड़ी देर तक भांवर पड़ने के लिये इंतजार करता रहा। रात्रि बीतती गई काफी देर बाद दुल्हन के लापता होने का राज खुला और बगैर दुल्हन विदा किए बरात वापस लौट गई। मामला पुरवा थानाक्षेत्र अंतर्गत अजयपुर का  बताया जा रहा है,जहां दुल्हन के पिता ने प्रेमी युवक के खिलाफ तहरीर देकर मदद की गुहार लगाई, सूचना पर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। 

No comments: