करनैलगंज/गोण्डा - स्थानीय तहसील मुख्यालय स्थित डाकघर में तैनात पोस्ट मास्टर और बाबू पर गबन का आरोप लगाते हुए एक खाताधारक ने डाक अधीक्षक गोण्डा को रजिस्ट्री भेजकर कार्यवाही की है। डाक अधीक्षक को भेजे गए शिकायती पत्र में पीड़ित विंदेश्वरी पुत्र उमादत्त सदर बाजार करनैलगंज,ने पोस्ट मास्टर व बाबू पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि बचत खाता संख्या-3481286062 के सम्बन्ध में आपको स्मरण कराना है कि बीते 10.10.2023 को रजिस्ट्री पत्र के द्वारा हमने शिकायत की थी, कि प्रार्थी का उपरोक्त खाता संख्या कर्नलगंज डाकघर में दिनॉक 13.07.2023 बन्द किया गया है, जिसके सम्बन्ध में प्रार्थी द्वारा खाता के अभिलेखों की जानकारी की तो पता चला है कि उपरोक्त खाता संख्या में 3,13,669.00 रुपए था, जिसमें प्रार्थी को 2,58,300.00 (दो लाख अट्ठावन हजार तीन सौ रुपए) का भुगतान किया गया है, इस प्रकार प्रार्थी के भुगतान में रूपये 55,369.00 का गबन सम्बन्धित बाबू व पोस्ट मास्टर द्वारा कर लिया गया है। मामले में पीड़ित ने ब्याज सहित पूरा भुगतान कराने के साथ ही सम्बन्धित बाबू एवं पोस्ट मास्टर के विरूद्ध F.I.R दर्ज कराकर तथा विभागीय कार्यवाही करने की मांग की है ।
Oct 19, 2023
कर्नलगंज : डाकघर के पोस्ट मास्टर और बाबू पर लगा गबन का आरोप,पीड़ित ने की शिकायत
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment