Oct 20, 2023

मृतक के परिजनों से मिला कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल,जताया दुःख

मृतक के परिजनों से मिला कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल,जताया दुःख


आर के मिश्रा
गोण्डा।। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा के साथ एक प्रतिनिधि मंडल स्वर्गीय दिव्यराज पाण्डेय के परिजनों से मिलकर दुख संवेदना प्रकट किया। जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में जिला प्रवक्ता शिवकुमार दुबे, ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप वर्मा,चांद खान,विनय प्रकाश त्रिपाठी,सभासद शाहिद अली कुरेशी, तैयब चौधरी, मोहम्मद वसीम, अरविंद शुक्ला ने थाना क्षेत्र इटियाथोक अंतर्गत सरहरा ग्राम पाण्डेय पुरवा निवासी नवयुवक स्वर्गीय दिव्यराज पाण्डेय द्वारा जनपद की कोतवाली नगर के सामने बैंक द्वारा व्यवसायिक लोन न मिलने पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर आत्महत्या करने के मामले में हुई मृत्यु पर उनके पैतृक ग्राम पाण्डेयपुरवा जाकर उनके पिता एवं परिवार से मिलकर ऐसी दुख की घड़ी में सांत्वना व्यक्त की। तथा हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिया।
        इस बावत् जानकारी देते हुये जिलाध्यक्ष प्रमोद मिश्रा ने बताया कि  21 अक्टूबर को दिन में 12:00 बजे कांग्रेस पार्टी मृतक दिव्यराज पाण्डेय के मौत की एफआईआर लिखे जाने और परिवार को एक करोड़ रुपए का मुआवजा दिलाने सहित घटना की निष्पक्ष जांच करने की मांग को लेकर जिलाधिकारी महोदया गोंडा को संबोधित ज्ञापन दिया जाएगा।उन्होंने इस कार्यक्रम को पूर्णरूप से सफल बनाने के लिये सभी कांग्रेसीजनों को उपस्थिति रहने की अपील किया है।

No comments: