परसपुर गोण्डा : परसपुर बालपुर मार्ग पर झलवा गोगिया के बीच नहर के पुल के पास मोटर साईकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया । शनिवार की शाम लगभग दो -तीन बजे गोनाई गोसाई पुरवा करनैलगंज निवासी मुकेश कुमार गोस्वामी पुत्र राम मगन गोस्वामी परसपुर से बालपुर की तरफ जा रहे थे तभी झलवा गोगिया के बीच मे नहर पुल के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया जिससे युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया स्थानीय निवासी राम नरेश चौधरी ने 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। घायल युवक को एम्बुलेंस 108 UP32EG4779 से ईएमटी प्रवेश कुमार व पायलट प्रदीप कुमार के द्वारा घायल युवक को सीएचसी परसपुर ले जाया गया और युवक के परिजनों को सूचित किया गया। डॉ आर के वर्मा ने बताया कि घायल युवक की हालत नाजुक होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल गोंडा के लिए रेफर कर दिया गया है।
Oct 21, 2023
परसपुर : अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार युवक घायल
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment