Oct 11, 2023

करनैलगंजपशु चिकित्सक की हठधर्मिता से गई गाय की जान,आक्रोश व्याप्त

करनैलगंज/गोण्डा - तहसील मुख्यालय स्थित पशु चिकित्सक की हठधर्मिता और लापरवाही से एक गाय की जान चली गई,जिससे गांव में आक्रोश व्याप्त है। मामले की जानकारी देते हुए करुआ गांव निवासी पशुपालक वैभव सिंह ने बताया कि उनकी गाय कई दिनों से बीमार थी,जिसके उपचार हेतु करनैलगंज पशु चिकित्सालय में तैनात डाक्टर अरुणेंद्र सचान सहित अन्य जिम्मेदार लोगों से संपर्क कर अनुनय विनय किया गया लेकिन मेरी गाय का ठीक से इलाज नहीं हो सका जिले के जिम्मेदार अधिकारियों से शिकायत करने कर एक टीम आई लेकिन तक काफी बिलंब हो चुका था, डाक्टरों के इलाज के दौरान ही गाय की दर्दनाक मौत हो गई। पीड़ित पशु पालक वैभव ने मामले की उच्च स्तरीय जांच कराकर कार्यवाही की मांग की है। फिलहाल गाय के पीएम हेतु तीन सदस्यीय टीम गठित की गई है। अब देखना यह है कि मामले में हठधर्मिता ,लापरवाही और मनमानी करने वाले जिम्मेदारों पर क्या कार्यवाही होती है।

No comments: