Oct 11, 2023

करनैलगंज : पशुचिकित्सक पर लगे गंभीर आरोप,जिम्मेदार मौन ,उठी कार्यवाही की मांग

 



करनैलगंज/गोण्डा  - स्थानीय तहसील मुख्यालय स्थित पशु चिकित्सालय वैसे तो क्षेत्र अंतर्गत पशु पालकों के लिए वरदान साबित हो रहा था लेकिन वर्तमान में अब कई गंभीर आरोपों के घेरे में है, क्षेत्र के एक पशुपालक द्वारा करनैलगंज पशु चिकित्सालय पर तैनात पशु चिकित्सक डा.अरुणेंद्र सचान पर मनमानी,अवैध वसूली तथा पशु पालकों से अभद्रता करने का गंभीर आरोप लगाते हुए उनके कार्यशैली की जांच व कार्यवाही की गई है। मामला करनैलगंज क्षेत्र अंतर्गत करुआ (जब्दा) निवासी वैभव सिंह से जुड़ा है। मामले में पीड़ित वैभव द्वारा जिलाधिकारी से की गई शिकायत में कहा गया है कि उनकी गाय काफी बीमार चल रही जिसके उपचार हेतु स्थानीय और जिले के अधिकारियों को  अवगत कराने पर भी उसका समुचित उपचार नहीं हो पा रहा है। उत्पन्न अव्यवस्था से आहत पीड़ित द्वारा स्थानीय पशु चिकित्सक डॉ. अरुणेंद्र सचान पर मनमानी,अवैध वसूली,पशु पालकों के साथ अभद्रता शासन में अपनी पकड़ का धौंस दिखाकर शासन की मंशा को धरासायी करने जैसे कई गंभीर आरोप लगाते हुए जांच कर कार्यवाही की मांग की है।

No comments: