Oct 21, 2023

नगर पंचायत कैसरगंज ईओ शिवम द्विवेदी ने विद्यालय और आंगनबाड़ी में कन्याओं का किया वंदन पूजन और कन्या भोज






ईओ शिवम द्विवेदी ने विद्यालय और आंगनबाड़ी में कन्याओं का किया वंदन पूजन और कन्या भोज नगर पंचायत कैसरगंज के रुक्नापुर कला,डिहवा, चकपिहानी में कार्यक्रम हुआ आयोजित


बहराइच/कैसरगंज  ---शारदीय नवरात्रि के मौके पर मिशन शक्ति कार्यक्रम अंतर्गत विद्यालय में कन्या वंदन पूजन एवं कन्या भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया । नगर पंचायत कैसरगंज अंतर्गत विद्यालय व आंगनबाड़ी रुक्नापुर कलां डिहवा चकपिहानी में बड़े हर्षोल्लास  के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। नगर पंचायत  अधिकारी  शिवम द्विवेदी की मौजूदगी में कन्याओं के पैर धोकर पूजन अर्चन किया गया। उन्हें उपहार भी दिए गए। इस दौरान उमा प्रशाद प्रधानाध्यापक चकपिहानी सभासद सोहन लाल शिक्षक आकांक्षा लोधी रुकनापुर, डिहवा सभासद प्रतिनिधि हीरालाल मौर्य अध्यापक, सहायक अध्यापक समर विजय सिंह,अमित सिंह, आदित्य राज एवं रसोईया सहित गांव के अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

No comments: