Oct 17, 2023

परसपुर / गोंडा : अस्पतालों में बढ़ रही डेंगू , टाइफाइड बुखार से पीड़ितों की संख्या


डॉ लवकेश शुक्ला अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसपुर 

बढ़ रही टाईफाईड बुखार से पीड़ित मरीजो की संख्या

टाईफाईड से पीड़ित मरीज डॉ की सलाह से ही ले दवा   --डॉ लवकेश शुक्ला


गोण्डा परसपुर सामुदायिक क्षेत्र में लगातार बढ़ रही तेज बुखार से पीड़ित टाईफाईड मरीजो की संख्या ,तेज बुखार के साथ मांसपेशियों में दर्द से बेहाल मरीज। परसपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ लवकेश शुक्ला ने बताया कि टाईफाईड बुखार सालमोनीला टाइफस नामक वैक्टीरिया के कारण होता है इसके फैलने का मुख्य कारण दूषित जल,दूषित भोजन या पेय पदार्थ के सेवन व हाथों की गंदगी के कारण फैलता है। टाईफाईड बुखार से पीड़ित रोगियों में तेज बुखार के साथ मांस पेशियों में दर्द भूख न लगना मिचली आना आदि लक्षण पाए जाते । अधीक्षक ने बताया कि टाईफाईड बुखार से पीड़ित मरीज दूषित जल व भोजन का प्रयोग न करे हाथों को साफ धोएं स्वयं से दवा न लेकर नजदीकी अस्पताल से संपर्क कर चिकित्सक की सलाह से ही दवा लें। अफवाहों पर ध्यान न दें।

No comments: