Oct 17, 2023

48वर्ष पहले स्थापित नाथ सम्प्रदाय के इस मंदिर में 37 वर्षो से रखी जा रही है दुर्गा मूर्ति

 


करनैलगंज/गोण्डा -  जिले के करनैलगंज तहसील मुख्यालय स्थित नाथ सम्प्रदाय का एक ऐसा मन्दिर जहां विगत 37 वर्ष से लगातार दुर्गा प्रतिमा रखी जा रही है,जिसके वर्तमान में उत्तराधिकारी महराज योगी गणेशनाथ जी हैं। मंदिर के उत्तराधिकारी गणेशनाथ ने बताया कि नगर के बसस्टॉप चौराहा स्थित आश्रम श्री शिव गोरखनाथ धाम मंदिर की स्थापना वर्ष 1975 में महंत योगी श्री महेशनाथ जी उर्फ बोधे बाबा महाराज जी के कर कमलों द्वारा हुआ। तत्पश्चात वर्ष 1986 में शारदीय नवरात्रि के अवसर पर योगी महेशनाथ जी द्वारा ही श्रीनाथजी नवदुर्गा पूजा महोत्सव का आरंभ हुआ, तभी से परंपरागत रूप से वर्ष के शारदीय नवरात्रि में मां भगवती की प्रतिमा रखने क्रम अनवरत जारी है।

यहां नवरात्रि में 10 दिनों तक विधि विधान से पूजा- अर्चना के उपरांत 11वें दिन मूर्ति विसर्जन के साथ कार्यक्रम का समापन किया जाता है। योगी गणेशनाथ के मुताबिक 3जुलाई 1993 को गुरु योगी महेशनाथ के कैलाशवासी होने पर योगी सोमेशनाथ ने यह गद्दी संभाली। महेशनाथ के ब्रम्हलीन होने के बाद वर्ष 1995 में करनैलगंज ग्रामीण के तत्कालीन प्रधान राजितराम मौर्या द्वारा मंदिर की भूमि का पट्टा कर उसका स्वामित्व सोमेशनाथ को सौंप दिया गया । तभी से परम्परागत तरीके से उनके सानिध्य में लगातार दुर्गापूजा का आयोजन होता आ रहा है।

बताया गया कि सोमेशनाथ प्रायः धर्म नगरी अयोध्या में स्थापित मठ पर रहते हैं ऐसी स्थिति में उनके उत्तराधिकारी व शिष्य के रूप में योगी गणेशनाथ ही करनैलगंज स्थापित आश्रम श्री शिव गोरखनाथ धाम भोले बाबा मंदिर की देखरेख करते हैं। आपको बता दें कि इस मन्दिर की व्यवस्था संचालन खासकर शारदीय नवरात्रि दुर्गापूजा महोत्सव के मौके पर स्थानीय लोगों के साथ ही वरिष्ठ नेता समाजसेवी कृष्ण प्रताप सिंह उर्फ किशनू सिंह,पंडित असरफी लाल तिवारी व स्मृतिशेष जय नारायन मौर्य जैसे लोगो का योगदान भी लोगो की जुबान से सुनने को मिलता है। इस मंदिर में श्रीराम भक्त हनुमानजी ,भवानीशंकर,काल भैरव तथा मां ज्वाला देवी की प्रतिमाएं स्थापित हैं । 

No comments: