Oct 20, 2023

11 वर्षीय छात्र का नदी के किनारे मिली लाश,कल से ही लापता था छात्र गोण्डा-

गोण्डा - गुरुवार को लापता हुए ग्यारह वर्षीय छात्र की लाश मनवर नदी के किनारे मिलने के सनसनी फ़ैल गई है।मिली जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र मोतीगंज अंतर्गत बेलवा जगन्नाथ (अहिरन पुरवा) गांव निवासी का पुत्र कक्षा 5 में पढ़ने वाला छात्र गुरुवार की शाम से लापता था। परिजनों के काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चल सका,शुक्रवार सुबह मनवर नदी के किनारे शौच के लिए निकली महिलाओं की जब लाश पर नजर पड़ी जिसकी सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई।   घटना की जानकारी मिलते ही  पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए ,पुलिस ने खोजी कुत्ता और फॉरेंसिक टीम मौके  पर बुलाकर छानबीन शुरू कर दिया है।

No comments: